आप सभी व्यास बंधुओं को प्रणाम आज मेरा यहां पर लिखने का पर्याय व्यास धाम है जो कि बिलासपुर में है और आप सभी से अनुरोध भी है कि आप एक बार व्यास धाम बिलासपुर में अवश्य जाएं और व्यास जी के दर्शन करें और मैं आपको बताना चाहता हूं की व्यास धाम जो कि बिलासपुर में है वह हमारे व्यास परिवार की निजी संपत्ति है जिस पर वहां की किसी पंजाबी कमेटी ने कब्जा किया हुआ है और वहां पर हमारा परिवार उसको उनके कब्जे से छुड़ाने के लिए प्रयासरत है वो जैसा कहते हैं कि “अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता ” उसी तरह एक परिवार शायद इस कार्य को सफल करने में कमजोर पड़ जाए , तो आप सब से अनुरोध है की व्यास धाम बिलासपुर में जाएं और वहां रमाकांत रिंकू ( 7988279340 ) से मिले और हर ग्रुप में यह बात अवश्य पहुंचाएं आप सब से अनुरोध है की अपने व्यास परिवार के कार्यकारिणी की मीटिंग व्यास धाम बिलासपुर में भी रखें जिससे वहां के परिवार जोकि दूसरी कमेटी से अपने धाम को छुड़वाने में कार्यरत है को मजबूती मिले
सौजन्य से
व्यास यूथ क्लब
9992221369